बच्‍चों के विकास में बाधक बन सकता है स्‍मार्टफोन..

( 8761 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 15 12:02

कई माता-पिता अपने बच्‍चों का ध्‍यान भटकाने के लिए उन्‍हें टैबलेट, स्‍मार्टफोन या ई-बुक थमा देते हैं. लेकिन वे ये नहीं जानते इससे उनके बच्‍चों को नुकसान है. जी हां ऐसा करने से उनके बच्‍चों के सामाजिक-भावनात्‍मक विकास को नुकसान पहुंचता है. अनुसंधानकर्ताओं ने कई प्रकार के इंटरेक्टिव मीडिया की समीक्षा की और शैक्षणिक उपकरणों के तौर पर उनके इस्तेमाल और विकास पर उनकी संभावित नकारात्मक भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए है.

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि अगर बच्‍चों को मोबाइल उपकरण का उपयोग करना बच्‍चों को शैक्षणिक लाभ तो दे सकता है, लेकिन बच्‍चों को शांत करने के लिए इसका मुख्‍य रूप से प्रयोग करना बच्‍चों के सामाजिक-भावनात्‍मक विकास के लिए हानिकारक हो सकता है.

बोस्‍टन यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के जेनी रादेस्‍की का कहना है कि इस बात पर पहले भी बहुत बार अध्‍ययन किया जा चुका है कि ज्‍यादा टीवी देखने से बच्‍चों की भाषायी एवं सामाजिक कुशलता में कमी आती है. वहीं मोबाइल मीडिया के इस्‍तेमाल से मानव के प्रत्‍यक्ष बातचीत में कमी आती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्‍चों के ज्ञान बढ़ाने के लिए यह सहायक है लेकिन उन्‍हें शांत करने के लिए या उनका ध्‍यान भटकाने के लिए मोबाइल थमाना उनके इमोशनल और सोशल डिवेलपमेंट के लिए हानिकारक हो सकता है.

मोबाइल मीडिया के इस्तेमाल से भी आमने-सामने की प्रत्यक्ष बातचीत के समय में कमी आती है, यह अनुसंधान पीडियाट्रिक्स पत्रिका में पहले ही छपा था.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.