जापान में खुलेगा दुनिया का पहला रोबोट संचालित होटल

( 6078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 15 09:02

टोक्यो | जापान में दुनिया का पहला ऐसा होटल शुरू होने जा रहा है, जिसमें मेहमानों की खातिरदारी से लेकर साफ-सफाई तक का कामकाज रोबोट करेंगे। बिल्कुल इंसानों जैसे दिखने और व्यवहार करने वाले ये रोबोट रिसेप्शनिस्ट, दरबान, कुली, सफाईकर्मी जैसी विभिन्न भूमिकाएं निभाएंगे। जापान के नागासाकी प्रांत के थीम पार्क ह्यूस टेन बॉश ने यह होटल खोलने की तैयारी की है। प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत 72 कमरों की क्षमता के साथ होटल का संचालन इसी साल 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा। हेन्ना नाम के इस होटल में मानव कर्मचारी भी रहेंगे, लेकिन आगंतुकों के स्वागत सत्कार, उनका सामान कमरों तक पहुंचाने, कॉफी तैयार करके देने जैसे कई काम यहां मौजूद ‘एक्ट्रॉयड’ कहे जाने वाले रोबोट संभालेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.