केम्पस प्लेसमेन्ट में विद्यार्थियों ने बढचढ कर लिया भाग

( 4158 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 15 01:01

अरावली में इण्डियन आर्मी द्वारा आयोजित केम्पस प्लेसमेन्ट में विद्यार्थियों ने बढचढ कर लिया भाग

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, (उमरडा) उदयपुर में आज दिनांक 29/01/2015 को इण्डियन आर्मी द्वारा आयोजित केम्पस प्लेसमेन्ट में अरावली व अन्य महाविद्यालयों के तृतीय वर्ष ईजीनियरिंग के छात्रें ने बढचढ कर भाग लिया। सर्वप्रथम इस प्लेसमेन्ट के प्रेसेडिंग ऑफिसर कर्नल एस. सेम्यूअल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को इण्डियन आर्मी में चयन व केरियर की समस्त जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रदान करी। कर्नल सेम्यूअल के अनुसार भारतीय सेना में चयन के लिए केवल शारीरिक सेहत ही नहीं वरन मानसिक दक्षता के साथ राष्ट्र की सेवा का जज्बा भी आवश्यक है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर श्री सुनील शर्मा के अनुसार यह चयन प्रक्रिया न्म्ै स्कीम के अन्तर्गत हुई जिसमें चयनीत छात्रें को अन्तिम वर्ष ईंजीनियरिंग पूर्ण कर मिलेट्री एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। यह साक्षात्कार मेजर ए. वशिष्ठ एवं मेजर आर. के. पाण्डे के द्वारा लिया गया। अन्त में संस्था के विद्यार्थी हित कमेटी के प्रमुख ने श्री आनन्द जेन ने धन्यवाद दिया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.