माइक्रोसॉफ्ट ने शामिल किए दिल्ली के पांच एजुकेटर्स

( 8122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 15 09:01

माइक्रोसॉफ्ट ने शामिल किए दिल्ली के पांच एजुकेटर्स नई दिल्ली । माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने 2014-15 की अपनी क्लास ऑफ एजुकेशन इनोवेटर्स में नई दिल्ली के पांच माइकोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर एमआईआई विशेषज्ञों और एक माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल को शामिल किया है। माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर ऐसे विशेषज्ञ होते हैं, जो प्रगतिशील शिक्षण को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ते हैं। इसी तरह से माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल उन नेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो व्यापक नजरिए का इस्तेमाल करते हुए स्थानीय स्कूलों को नया रूप देते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक का इस्तेमाल कई स्कूलों में किया जा रहा है और इस सुधार को रफ्तार देने के लिए इन स्कूलों के अनुभवों को अन्य स्कूलों के साथ साझा किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट ने 2014-15 के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड के स्कूलों का चयन माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूलों और माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटरों का चयन किया है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के शैक्षिक और उद्यमी प्रयासों के तहत 5 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षाविदों तथा उद्यमियों को पिछले एक दशक में शामिल किया गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.