दिव्य श्रीमद् भागवत कथा 1 फरवरी से 7 फरवरी तक उदयपुर में

( 41256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 15 18:01

आस्था भजन चैनल पर होगा सीधा प्रसारण

दिव्य श्रीमद् भागवत कथा 1 फरवरी से 7 फरवरी तक उदयपुर में उदयपुर। उदयपुर में 1 फरवरी से 7 दिन तक दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का रसास्वादन भारत ही नही विश्व के 23 से अधिक विदेशो में रहने वाले धर्मप्रेमी कर सकेगे
यह जानकारी श्री धीरेन्द्र सिंह सचान ने पत्र्कार वार्ता के दौरान दी उन्होने बताया उदयपुर शहर के रेलवे ग्राउड पर आयोजित इस भागवत कथा का सीधा प्रसारण आस्था भजन चैनल के माध्यम से किया जाएगा 7 दिवसीय कथा का आरम्भ कलश यात्रा से होगा तथा पहले दिन कथा आरम्भ होने के साथ श्रीमद्भागवत कथा का महात्मय वृदांन धाम के कथा वाचक पं श्री दुर्गेश शास्त्री महाराज की वाणी से उदघोष होगा सचान ने बताया के सोमवार 2 फरवरी को श्री शुक परिक्षित चरित्र् एवं ध्रुव चरित्र्, मंगलवार 3 फरवरी को प्रहलाद एवं नरसिंह अवतार, बुधवार 4 फरवरी को श्री वामन अवतार, श्री राम जन्म महोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्म नन्दोत्सव, गुरूवार 5 फरवरी को श्री कृ६ण बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन एवं छप्पन भोग दशर्न, शुक्रवार 6 फरवरी को रूक्मणी विवाह, शनिवार 7 फरवरी को विशेष कार्यक्रम सुदामा चरित्र्, रास एवं होली उत्सव से सम्बधित प्रंसगो की झाकि एवं सगीत मय प्रवचन से उदयपुर वासी लाभान्वित होगे।


मन्जु सचान ने बताया की कथा स्थल पर 21 ग 45 फिट का मंच बनाया जाएगा तथा 2500 से अधिक भक्त जनों के बैठने हेतु पाडाल बनाया जाएगा कथा का समापन 8 फरवरी को पूर्णआहुति के साथ होगा इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
पत्र्कार वार्ता के दौरान राधा रानी सेवा ट्रस्ट के रमेश सोनार्थी, गोपाल सालवी एवं प्रकाश पेन्टर्स भी मंचासीन रहे




© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.