दो वोटर आइ कार्ड मामले में किरण बेदी को क्‍लीन चिट

( 9641 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 15 13:01

ई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पास अलग-अलग पतों से दो मतदाता पहचानपत्र होने के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि बेदी ने पहले ही एक पहचानपत्र रद करने की अपील आयोग के पास भेज दी थी। इस मामले के सामने आने के बाद से ही चुनाव आयोग इसकी जांच में जुट गया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में इस मुद्दे ने काफी तूल पकड़ लिया था। इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल आप की ओर से इसपर काफी हंगामा किया जा रहा था। लेकिन, चुनाव आयोग के यह साफ करने के बाद कि कि बेदी सिर्फ उदय पार्क से मतदाता हैं , के बाद मामला शांत होता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि किरण बेदी का दूसरा मतदाता पहचानपत्र तालकटोरा लेन के पते पर दर्ज था। आयोग के अनुसार इसे रद करने का आवेदन वे दे चुकी हैं। ऐसे में तालकटोरा लेन वाले पहचान पत्र को रद कर दिया जाएगा।

किरण के पास दो मतदाता पहचानपत्र
ज्ञात हो कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची के अनुसार किरण बेदी का एक मतदाता पहचान पत्र मालवीय नगर विधानसभा सीट के तहत 56 उदय पार्क के पते पर बना है। इस पते पर बने मतदाता पहचान पत्र का क्रमांक टीजेडडी1656909 है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा के तहत उनका जो मतदाता पहचान पत्र बना है उसका पता कोठी संख्या-2, तालकटोरा लेन है। इस मतदाता पहचान पत्र का क्रमांक एसजेई 0047969 है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.