3जी स्पेक्ट्रम नीलामी की कीमत तय

( 6589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 15 10:01

3जी स्पेक्ट्रम नीलामी की कीमत तय नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने 2,100 मेगाहर्त्ज बैंड पर स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए प्रति मेगाहर्त्ज 3,705 करोड़ रुपये की कीमत तय की है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आधार मूल्य को मंजूरी दे दी गई। 2,100 मेगाहर्त्ज बैंड का इस्तेमाल 3जी मोबाइल सेवा के लिए किया जाता है, इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है। 2,100 मेगाहर्त्ज के लिए 3,705 करोड़ रुपये की कीमत पूरे देश में लागू होगी।
सरकार के मुताबिक पांच मेगाहर्त्ज ब्लॉक 17 लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) के लिए रखा जाएगा। इस प्रकार 85 मेगाहर्त्ज की नीलामी की जाएगी। सरकार के मुताबिक 2,100 मेगाहर्त्ज बैंड पर स्पेक्ट्रम की नीलामी से 17,555 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है। इनमें से 5,793 करोड़ रुपये की प्राप्ति चालू वित्त वर्ष के दौरान हो सकती है।
सरकार ने 800 मेगाहर्त्ज बैंड, 900 मेगाहर्त्ज बैंड व 1,800 मेगाहर्त्ज बैंड पर स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए पहले ही आधार कीमत तय कर दी है। इन स्पेक्ट्रम की नीलामी 3जी स्पेक्ट्रम के साथ आगामी 4 मार्च से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक इन सभी चार बैंड के स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को एक लाख करोड़ रुपये की प्राप्ति की उम्मीद है। सरकार के मुताबिक वर्ष 2010 में 2100 मेगाहर्त्ज बैंड पर स्पेक्ट्रम नीलामी की कीमत 700 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्त्ज तय की गई थी। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक 3,705 करोड़ रुपये की कीमत बाजार पर आधारित कीमत है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.