तोड़फोड़ करने के तीन आरोपी कोर्ट में पेश

( 3510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 15 10:01

राजसमंद | दिवेर पुलिस ने राजकार्य में बाधा, सरकारी सम्पति को तोड़फोड़ करने के तीन आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि कालागुमान निवासी किशनसिंह पुत्र भूरसिंह, उदयसिंह पुत्र रूपसिंह तथा रतनसिंह पुत्र नंदासिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि कालागुमान पोलिंग सेंटर के रिटर्निंग ऑफिसर यशवीरसिंह पुत्र राजवीरसिंह ने केस दर्ज कराया था। सरपंच के चुनाव परिणाम में कालागुमान की सरपंच कंकूदेवी विजयी रही थी। 24 जनवरी की रात करीब 11.50 मिनट पर हारे प्रत्याशी मीना देवी के पति दल्लासिंह सहित करीब 70 जने पोलिंग सेंटर में घुसे। उन्होंने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ कर दी थी। कांस्टेबल मोडाराम अध्यापक दिनेश पुत्र नर्बदा शंकर पर हमला कर जख्मी कर दिया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.