शंभू रत्न पाठशाला अब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक

( 11049 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 16:01

150वर्ष पुराने विद्यालय का जीर्णोद्धार पूर्ण बुधवार को होगा जयंती समारोह

महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा यहां जगदीश चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बुधवार को 150वीं जयंती पर समारोह आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फाउण्डेशन ने हाल ही में विद्यालय के प्रथम चरण का जीर्णोद्धार पूर्ण किया है। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड होगी।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि 15॰ वर्ष पूर्व स्थापित मेवाड रियासत के पूर्व महाराणा शंभू सिंह जी के नाम पर स्थापित इस शंभू रत्न पाठशाला को मेवाड की अथवा उदयपुर की पहली बालिका पाठशाला के रूप में स्थापित किया गया था। वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से चल रहे इस बालिका विद्यालय की 150वर्ष पुरानी इमारत को जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी। इस विषय में वर्तमान में स्कूल के प्राचार्य श्रीमती दामिनी दांत्या के निर्देशन में 600 से अधिक बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक चलने वाले इस विद्यालय के जीर्णोद्धार की आवश्यकता को लेकर स्कूल प्रशासन ने महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर से सहयोग चाहा। फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। इस कार्य के प्रथम चरण में विद्यालय के बाहरी हिस्सों को दुरस्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार प्रातः आयोजित विद्यालय की सार्द्ध शताब्दी समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड होगी। इस अवसर पर महाराणा शंभूसिंह जी के हकीकत बहिडे एवं विद्यालय की स्मारिका उडान का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय एवं शिक्षा विभाग के छात्राएं एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.