खुफिया प्रमुख बन कैमरन को की फर्जी कॉल

( 3306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 09:01

लंदन | ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में सोमवार को बड़ी सेंध लग गई। एक शराबी ने खुद को खुफिया प्रमुख बताते हुए उन्हें फर्जी कॉल की। कैमरन ने कुछ देर बात की, लेकिन जब उन्हें कुछ शक हुआ तो फोन काट दिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का आदेश दिया है। द डाउनिंग स्ट्रीट की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री को बात करते हुए फोन करने वाले शख्स पर शक हुआ, जिसके तुरंत बाद उन्होंने फोन काट दिया। कैमरन ने बताया कि सुबह वह अपने परिवार के साथ टहल रहे थे कि उनका फोन बजा। कॉल गवर्नमेंट कम्युनिकेशंस हेडक्वार्टर के निदेशक रॉबर्ट हैनिगन का था। कैमरन ने कहा कि शुरू में वह उसकी आवाज नहीं पहचान सके थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.