रेल व विमानन क्षेत्र के उन्नयन में भारत की मदद करेगा अमेरिका

( 5485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 09:01

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो संबोधन को रिकॉर्ड कर लिया गया है और मंगलवार शाम आठ बजे इसका प्रसारण किया जाएगा। मोदी ने अपने साथ ओबामा की एक फोटो के साथ सोमवार को इस बारे में ट्वीट किया। फोटो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘रेडियो कार्यक्रम की रिकॉर्डिग के दौरान अपने मन की बात साझा करते हुए हम। विशेष कड़ी केलिए 27 जनवरी रात आठ बजे रेडियो सुनें। मन की बात, रेडियो, अमेरिका, भारत।’ मोदी अक्टूबर से हर महीने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को आकाशवाणी पर संबोधित कर रहे हैं। भारत-अमेरिका संबंधों में प्रगति को दर्शाते हुए ओबामा ने भी मोदी के संबोधन में शामिल होने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को घोषणा करते हुए कहा था, ‘इस महीने मन की बात विशेष होगी, जिसमें गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्य अतिथि बराक ओबामा और मैं अपने विचार एक साथ साझा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपने प्रश्न भेजने की अपील करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात आपकी भागीदारी के बगैर पूरी नहीं होगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.