पोर्टेबल प्रिंटरः

( 5674 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 08:01

प्रिंटर का नाम आने पर ख्याल आता है एक लंबी-चौड़ी, भारी-भरकम मशीन का जो आपकी डेस्क पर कंप्यूटर से ज्यादा नहीं तो कम से कम उतना स्थान जरूर घेर लेती है। अगर सुविधाएँ ज्यादा हैं तो आकार और बड़ा हो जाएगा। लेकिन बाकी सभी उत्पादों की तरह प्रिंटर भी समय के साथ बदल रहे हैं। हालाँकि बड़े आकार के प्रिंटरों की उपयोगिता खत्म नहीं हो जाएगी, लेकिन अब छोटे और बहुत सुविधाजनक आकार वाले प्रिंटर भी बाजार में आने लगे हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं कि उन्हें आप अपनी पैंट की जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। जिस तरह डेस्कटॉप कंप्यूटर का चलता-फिरता रूप लैपटॉप बन गया है, उसी तरह ऐसे पोर्टेबल प्रिंटर आपकी डेस्क पर रखे भारी-भरकम प्रिंटर का बहुत अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकते हैं। अगर ऐसा प्रिंटर मौजूद है तो फिर भले ही आपको यात्रा पर जाना हो या फिर पिकनिक पर, दफ़्तर आपके साथ चलता रहेगा। जब जरूरत हो, प्रिंट आउट छोड़ दीजिए।

पोर्टेबल प्रिंटर एकदम से नई चीज़ नहीं है। पहले भी कुछ पोर्टेबल प्रिंटर बाजार में आ चुके हैं और लोकप्रिय भी हुए हैं। लेकिन अब जो प्रिंटर सामने आया है, उसकी बात ही अलग है। इसका नाम है- मिनी मोबाइल रोबोटिक प्रिंटर, जो इतना छोटा है कि जिसे आप आसानी से उठा कर इधर-उधर रख सकें और फिर भी ताकतवर इतना कि आपका काम मजे से पूरा हो जाए। इजराइल की जूटा लैब ने यह प्रिंटर निकाला है जिसमें एकदम अलग किस्म की तकनीक का इस्तेमाल होता है। पारंपरिक प्रिंटर में प्रिंट किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स एक ट्रे में रखे रहते हैं और वे एक-एक कर ट्रे से निकलकर प्रिंटर के भीतर लगे टोनर और कार्ट्रिज से गुजरते हुए प्रिंट होकर निकलते हैं। लेकिन यहाँ कागज आपके सामने मेज पर रखा रहता है और प्रिंटर खुद उसके ऊपर से गुजरते हुए प्रिंट तैयार करता है। इस तकनीक ने इसका आकार छोटा करना संभव कर दिया क्योंकि इसमें कागज के आकार की ट्रे का इस्तेमाल ही नहीं होता। चूँकि यह अपने आप पेपर पर घूम-घूमकर प्रिंट करता है इसलिए इसके नाम में रोबोट शब्द भी जोड़ा गया है। आप जानते हैं कि रूम्बा नाम का एक रोबोट घर की सफाई के काम में आता है और वह इसी तरह फर्श पर गोल-गोल घूमते हुए काम करता है।

खास बात यह है कि इस प्रिंटर को सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं बल्कि ब्लूटूथ का प्रयोग करने वाले दूसरे गैजेट्स से भी प्रिंट कमांड्स दिए जा सकते हैं। एक पेपर को प्रिंट करने में यह करीब 40 सैकंड का समय लेता है जो कि साधारण डेस्कटॉप प्रिंटर जैसा ही है। आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ छोटे आकार के पेपर पर ही प्रिंट करता होगा। ऐसा नहीं है। लगभग सभी प्रचलित आकारों के पेपर पर इसके जरिए प्रिंट आउट लिए जा सकते हैं। एक बार कार्ट्रिज डलवाने के बाद एक हजार पेज प्रिंट किए जा सकते हैं। मिनी मोबाइल रोबोटिक प्रिंटर का वजन सिर्फ 300 ग्राम है, और कीमत है 180 डॉलर, यानी करीब 12000 रुपए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.