सरदारा और मिताली को पद्म श्री

( 7128 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 08:01

पूर्व पहलवान और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के कोच सतपाल सिंह खेल जगत से देश के तीसरे सबसे बडे नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए चुने गए एकमात्र व्यक्ति रहे जबकि पांच अन्य खिलाडियों को पद्म श्री के लिए चुना गया. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान सरदारा सिंह, महिला हाकी खिलाडी सबा अंजुम, भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और पूर्व वालीबाल खिलाडी अरुणिमा सिन्हा को पद्म श्री के लिए चुना गया.

पद्म भूषण उच्च स्तर की सेवा के लिए दिया जाता है जबकि पद्म श्री किसी भी क्षेत्र में सेवा के लिए दिया जाता है. ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति समारोह में देते हैं. ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त जैसे पहलवानों को निखारने वाले 59 वर्षीय सतपाल उन 20 लोगों में शामिल रहे जिन्हें सरकार ने पद्म भूषण के लिए चुना.

दिल्ली में जन्में सतपाल ने 1982 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और 1974 एशियाई खेलों में उनके नाम कांस्य पदक था. उन्हें 1983 में पद्म श्री और 2009 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया. इस साल पद्म भूषण पुरस्कारों के लिए नामांकन विवादों का हिस्सा रहा था जब बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने खेल मंत्रालय के सुशील को उन पर प्राथमिकता देकर नामांकित करने पर निराशा जताई थी.

साइना ने कहा था कि एक ही व्यक्ति को दो पद्म पुरस्कार के बीच में पांच साल के नियम के बावजूद सुशील को नामांकित किया गया जबकि उन्हें छोड दिया गया. साइना को 2010 जबकि सुशील को 2011 में पद्म श्री दिया गया था. समयसीमा काफी पहले निकलने के बावजूद खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को साइना के नाम की भी सिफारिश की थी.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.