PIA के दो विमानों के लंदन में गहन तलाशी

( 3805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 15 07:01

लंदन : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआइए) के दो विमानों के लंदन में उतरते ही ब्रिटिश अधिकारियों ने उनकी गहन तलाशी ली. पीआइए के प्रवक्ता राणा हनीफ ने 'डॉन' को बताया कि सीमा शुल्क और आव्रजन विभाग के अधिकारियों के पीआइए के दो विमानों की गहन तलाशी लेना एक सामान्य जांच है. उन्होंने बताया कि लंदन में उतरते ही इस्लामाबद से उडान भरने वाले पीके 785 और कराची से उडान भरने वाले पीके 787 के यात्रियों और विमानकर्मियों और उनके सामानों की गहन तलाशी ली गई.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने एक घंटे तक चली तलाशी में विमान के उपकरणों की भी जांच पडताल की. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश अधिकारी किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु की तलाश में थे, लेकिन उन्होंने उसका खुलासा करने से मना कर दिया.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.