अकाउंट साझा किए बिना मोआ ऐप से कर सकते हैं भुगतान

( 4970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 15 09:01

नई दिल्ली । मोबाइल पेमेंट कंपनी आईकाज ने अपना मोबाइल अप्लीकेशन एमओडब्ल्यूए (मोआ) पेश किया है। मोआ स्मार्टफोन पर काम करने वाला एक साधारण मोबाइल पेमेंट सिस्टम है।
ऐप उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मोबाइल नंबर के आधार पर भुगतान करने और भुगतान हासिल करने का एक सुविधाजनक रास्ता मुहैया कराता है। ऐप के जरिए आप मोबाइल से किसी फोन नंबर पर या फोनबुक कांटैक्ट को पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए पैसा भेजने वाले या पैसा हासिल करने वाले के बैंक खाते का ब्यौरा साझा करने की भी जरूरत नहीं है। ऐप भारत के सभी बैेंकों को सपोर्ट करता है और यह मुफ्त उपलब्ध है। मोआ आईकाज और डीसीबी बैंक ने मिल कर लांच किया है। इनोवेटिव मोबाइल ऐप भुगतान करने के लिए आपके कार्ड का प्रबंधन करने के साथ पैसा जमा कराने में भी मदद करता है। इस ऐप का सबसे खास फीचर यह है कि इसके लिए अकाउंट के प्रीपेमेंट की जरूरत नहीं है। उपभोक्ताओं का पैसा तब तक उसी के बैंक खाते में रहता है, जब तक वे ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं। यूजर्स अपना मोबाइल नंबर, नाम ओर जन्म तिथि पंजीकृत कराके यह ऐप हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट मीडियम के तौर पर अटैच करने के बाद भुगतान प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर डाल कर भुगतान शुरू कर सकते हैं।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.