आईपीएल मामले पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी

( 6889 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 15 09:01

आईपीएल मामले पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी सिडनी । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले धोनी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके खिलाफ कयास लगाया जाना कभी बंद होगा भले ही कोई ठोस सबूत हो या ना हो। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी पिछले कुछ सालों से विभिन्न विवादों में नाम उछाले जाने के बावजूद संयम बनाए हुए हैं। लेकिन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद धोनी ने कहा, ‘मैं एक ही चीज जानता हूं कि जब कभी भी भारतीय क्रिकेट में कुछ होता है, मेरा नाम घसीट दिया जाता है। अब एक का समाधान हो गया है तो किसी नए में घसीट दिया जाएगा। यह लगातार जारी रहेगा। अब मैं इसका आदी हो गया हूं। अगर कुछ भी नहीं मिलेगा तो कोई मनगढ़ंत कहानी गढ़ दी जाएगी। चाहे छोटी हो या बड़ी। मुझे इन सब चीजों से जूझते रहना होगा। हो सकता है अगले कुछ दिनों में ही कोई नई कहानी शुरू हो जाए।’ गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए गठित जस्टिस मुकुल मुद्गल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में धोनी का नाम होने के कयास लगाए जा रहे थे। इस मामले को लेकर धोनी से कई बार सवाल किए गए लेकिन हर बार उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.