साइना,कश्यप बने सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियन

( 6307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 15 09:01

साइना,कश्यप बने सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियन लखनऊ । दूसरे गेम में दो मैच प्वाइंट बचाकर का खिताब जीतकर साइना नेहवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विश्व बैडमिंटन में उनका दर्जा इतना ऊंचा क्यों है। बात हो रही सैय्यद मोदी ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल की, जिसमें ‘सुपर’ साइना ने वर्ल्ड चैंपियन कैरोलीना मारीन को एक घंटे और बीस मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 19-21, 25-23, 21-16 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग के फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त परुपल्ली कश्यप हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त के श्रीकांत को 23-21, 23-21 से देकर चैंपियन बने। पुरुष डबल्स फाइनल में डेनमार्क के मैथियाज और सी मोगेन्सन की जोड़ी ने रूस के वल्दीमीर और इवान की जोड़ी को 21-9, 21-20 और महिला डबल्स फाइनल में मलयेशिया की एमीला और फी चो सोंग की जोड़ी ने मलयेशिया की विवान केह और केह वी वोन की जोड़ी को 22-20, 21-15 से हराया। मिश्रित युगल फाइनल में इंडोनेशिया के रिकी और पुष्पिता की जोड़ी ने भारत के मनु अत्री और के मनीषा की जोड़ी को 21-17, 21-17 से हराया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.