नामदेव ज्ञानोदय पर्व एवं बसन्त पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

( 4766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 15 21:01

नामदेव ज्ञानोदय पर्व एवं बसन्त पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
जैसलमेर ः- नामदेव छीपा समाज संस्थान, जैसलमेर द्वारा द्वितीय नामदेव ज्ञानोदय एवं बसंत पंचमी महोत्सव नामदेव मंदिर प्रांगण में दिनांक 24.01.2015 को धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का शुभारम्भ गांधी कॉलोनी स्थित नामदेव मन्दिर पर प्रातः 10.00 बजे संस्थान के अध्यक्ष श्री भगवानदास भाटी द्वारा घ्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात् मातृ६ाक्ति एवं समाज बन्धुओं द्वारा श्री पुरूषोत्तम (भाउसा) श्रीमाली के सानिध्य में सन्त शिरोमणी*नामदेव माहराज एवं ६ाक्षा की धात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आरती की गयी । नामदेव ज्ञानोदय पर्व के उपलक्ष्य में समाज बन्धुओं द्वारा सन् नामदेव के ज्ञान का प्रचार करने के उद्देश्य से मोटरसाईकिलों पर जय नामदेव की पताका लगाकर बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना समाजसेवी श्री सत्यनारायण पुरोहित द्वारा किया गया। यह रैली गांधी कालोनी स्थित नामदेव मन्दिर से रवाना होकर गांधी कॉलानी मैन रोड, गडीसर चौराहा, आसनी रोड, हद्वय स्थली गोपाचौक व मुख्य बाजार होते हुवें हनुमान चौराहे पहुंची एवं वहां से पुनः एसबीबीजे बैंक चौराहा बीपी टैंक साईमन्दिर होते हुई गडीसर चौराहे से होकर नामदेव मन्दिर पहुंची । बाईक रैली में शामिल समाज बन्धुओं द्वारा ’’विट्ठल विट्ठल विट्ठला, हरिओम विट्ठला’’ के नारे लगाते हुये यह रैली निकाली गयी, जिसका जगह-जगह पर स्थानीय बन्धुओं द्वारा पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुये छीपा समाज के बन्धुओं, माताओं/बहनों के साथ-साथ सिन्धी, प्रजापत, सुथार ब्राहमण आदि विभिन्न जाति के माताओं/बन्धुओं ने मिलकर बसन्त पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भजन कीर्तन में जोर-शोर से भाग लिया है एवं सभी के द्वारा मां सरस्वती एवं नामदेव माहराज के भजनों व गीतो का गान किया गया ।*साथ ही अध्यक्ष श्री भगवान दास भाटी को राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा कार्यालय अधीक्षक के पद पर जिला कलक्टर कार्यालय में पदौन्नति दिये जाने पर समाज की ओर से माला व शॉल पहनाकर श्री भाटी का अभिन्नदन किया गया । तत्पश्चात अध्यक्ष भाटी द्वारा पधारे समाज बन्धुओं एवं अन्य सभी अतिथियों को उद्बोधित करते हूये कहा गया कि बंसत पंचमी का पर्व शिक्षा के नये आयामों का विकास, भावी पीढी में निरन्तर ज्ञान के उदय एवं संस्कारों का विकास करने के उद्देश्य से मनाया जाता है एवं आप सभी बन्धुओं द्वारा इसमें शामिल होने के पर आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साथ ही इस पर्व पर समाज की*हितकारणी*छीपा महासभा का निर्माण किया गया जिसमें जैसलमेर के युवा श्री घन६याम सोंलकी को अध्यक्ष, प्रदीपभाटी, कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र भाटी सचिव, विजय भाटी, ओमप्रका६ापंवार, कपिलभाटी, प्रवीणभाटी, मोहित सोलकी, अक्षय भाटी को सदस्य घोषित किया गया। एवं महिला मोर्चा सभा की अध्यक्ष हेतु श्रीमती सोनीदेवी पत्नि जयनारायण भाटी को मनोनित किया गया । तत्पश्चात्* ’’विट्ठल विट्ठल विट्ठला, हरिओम विट्ठला’’ के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
*

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.