लोकतन्त्र को मजूबत करने में बूथ लेवल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका - श्रीमती रुकमणी रियाड

( 6747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 15 21:01

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2015 के तहत बांसवाडा सूचना केन्द्र में मुख्य समारोह बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रुकमणी रियाड की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रुकमणी रियाड ने कहा कि लोकतन्त्र को मजूबत करने में बूथ लेवल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है जो सराहनीय है। उन्होंने उपस्थित बूथ अधिकारियों से कहा कि वे भी बेहतर से बेहतर कार्य कर प्रजातन्त्र की नीव को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे। उन्होंने समारोह में सम्मानित बूथ लेवल अधिकारियों सहित अन्य बीएल ओं को बधाई दी।

तीन बूथ अधिकारियों को दिया सम्मान

समारोह में बांसवाडा निर्वाचन क्षेत्र के तीन बूथ अधिकारी बरकतुल्ला खान, असगर अली जैताजी व राजकिशोर जोशी को अध्यक्षता कर रही श्रीमती रियाड ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

चार युवा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र दिया

समारोह में शहर के चार युवा मतदाताओं भानुप्रताप सिंह, सुनील, हेमी व रिल उपाध्याय को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया और लोकतन्त्र के पर्व में अपनी अहम भागीदारी निभानी शपथ दी।

प्रारंभ में निर्वाचन कार्यालय के देवीलाल गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राद्वट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी। वही सम्मानित तीनों बूथ अधिकारियों ने भी अपने अपने बूथों पर किये जा रहे कार्यो व अनुभवों की जानकारी दी। समारोह का संचालन बूथ अधिकारी अब्दूल रजाक भट्टी व आभार की रस्म विनोद उपाध्याय ने अदा की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.