पंच-सरपंच चुनने मतदाताओं की लगी कतारें

( 5308 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 15 07:01

बांसवाड़ा, पंचायत आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में जिले की 6 पंचायत समितियों सज्जनगढ, बागीदौरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गांगडतलाई, एवं तलवाड़ा में पंच एवं सरपंच को चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर प्रातः से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी। आम लोगों के सीधे जुड़ाव के कारण सवेरे आठ बजते ही मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मतदान के लिए पहुंचने लगे। दोपहर साढ़े बारह बजे तक बांसवाडा व तलवाडा पंचायत समिति के अनेक मतदान केन्द्रों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।
बांसवाड़ा पंचायत समिति की भापोर ग्राम पंचायत में 11.44 बजे तक 54 प्रतिशत ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। नवागांव ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 12.15 बजे 3153 में से 1498 मतदाताओं ने, लीमथान ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 12.44 बजे तक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले।

दोपहर 12 बजे तक सामरिया ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 3563 में से 1947 मतदाताओं ने, मलवासा मतदान केन्द्र पर 2141 में से 1056 (43.32प्रतिशत), दोपहर 1 बजे तक छींछ ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 3684 में से 2383 (63.46 प्रतिशत) मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.