लालू ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोला

( 4267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 15 10:01

पटना | राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मोदी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को लालू ने फेसबुक पर मोदी सरकार के काम-काज और नीतियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने लिखा है कि केंद्र में बनी भाजपा की सरकार ने तकरीबन आठ महीनों में देश को ऐसे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां उसकी संप्रभुता एवं अखंडता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। छद्म विकास के नारे तले देश की गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने का घिनौना खेल खेला जा रहा है। जनता-जनार्दन इस बात की गवाह है कि सभी समस्याएं वहीं की वहीं हैं, बल्कि उनमें इजाफा हुआ है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रक्षा जैसे अहम मंत्रालयों की बजट राशि में बेतहाशा कटौती की जा रही है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां आनन-फानन में अध्यादेशों के जरिए बनाई जा रही हैं। भूमि अधिग्रहण जैसे अहम कानून बनाने में संसद को बाइपास किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के अनुरूप पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती करने की बजाय सरकार दनादन एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर जनता की जेब काट रही है। प्रचार और धनबल के बूते देश के 3 प्रतिशत प्रभावशाली लोगों द्वारा 97 प्रतिशत लोगों को दबाने की योजना बनाई जा रही है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं। निष्पक्ष पत्रकारों, लेखकों, कलाकारों, बुद्धिजीवियों, फिल्म निर्माताओं एवं अभिनेताओं को डराने एवं धमकाने का एक अघोषित एजेंडा चलाया जा रहा है। इन सब अति-गंभीर मुद्दों पर प्रधानमंत्री मौन व्रत रख गुप्त रूप से अपनी स्वीकृति देते हुए दिखते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.