जिला परिषद की 16 सीटों के लिए कुल 78.45 प्रतिशत मतदान

( 6487 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 15 09:01

द्वितीय चरण की सात पंचायत समितियों में जिला परिषद की 16 सीटों के लिए कुल 78.45 प्रतिशत मतदान


बांसवाड़ा, पंचायत आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत जिले की द्वितीय चरण के सात बांसवाड़ा, छोटीसरवन, सज्जनगढ, गांगडतलाई, अरथूना, तलवाडा एवं बागीदौरा पंचायत समितियों में गुरूवार को 16 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में कुल 4 लाख 70 हजार 700 मतदाताओं में से तीन लाख 69 हजार 243 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन के सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार को सात पंचायत समितियों में जिला परिषद के 16 वार्डो के लिए हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 3 लाख 69 हजार 243 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें एक लाख 87 हजार 897 पुरूष (50.88 प्रतिशत) एवं एक लाख 81 हजार 346महिला (49.12 प्रतिशत) मतदाता सम्मिलित है वहीं कुल मतदान का 78.45 प्रतिशत रहा ।
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के लिए हुए प्रथम चरण में अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले जिला परिषद के वार्ड संख्या सात की 9 ग्राम पंचायतों तथा जिला परिषद वार्ड संख्या दस की 4 ग्राम पंचायतों में मतदान हो जाने के कारण द्वितीय चरण में उक्त वार्डो की 13 ग्राम पंचायतों में केवल अरथूना पंचायत समिति सदस्यों के लिए ही मतदान हुआ हैं।
इस कारण द्वितीय चरण में जिला परिषद के 16 वार्डो के लिए कुल मतदाता 4 लाख 70 हजार 700 थे जबकि सात पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति सदस्य हेतु मतदान के लिए 5 लाख 6 हजार 997 मतदाता थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.