अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ पर पाक में प्रतिबंध

( 6873 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 15 09:01

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ पर पाक में प्रतिबंध इस्लामाबाद। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ को पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाएगा। इस्लामाबाद और कराची के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए यह फैसला सुनाया है। हालांकि फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म पाक विरोधी नहीं है।
यह फिल्म शुक्रवार को देश में रिलीज हो चुकी है। इसी दिन इसे पाकिस्तान में रिलीज करने की योजना थी। डॉन अखबार के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पीछे तर्क दिया है कि फिल्म में मुसलमानों की नकारात्मक छवि दिखाई गई है। फिल्म में नकारात्मक किरदारों के नाम भी मुस्लिम ही हैं। फिल्म वितरक कंपनी एवररेडी पिक्चर्स ने जानकारी दी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से जुड़ी अन्य सामग्री, सीडी और डीवीडी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ केके मेनन और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा कई पाकिस्तानी कलाकार भी फिल्म में हैं। फिल्म में किरदार पाकिस्तान से निर्यात आतंकवाद से मुकाबला करते दिखते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.