द्वितीय चरण में इन 40 ग्राम पंचायतो में शनिवार को पंच/सरपंच के मतदान होंगे

( 5831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 15 23:01

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2015

जैसलमेर, जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि द्वितीय चरण में पंचायत समिति जैसलमेर के 15 ग्राम पंचायतो में पंच/सरपंच के चुनाव 24 जनवरी, शनिवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे। उन्होंने बताया कि समिति क्षेत्र् के ग्राम पंचायत जवाहरनगर, पारेवर, मोकला, रूपसी, छत्र्ैल, देवा, अमरसागर, बडाबाग, बरमसर, भू, कीता, पिथला, डाबला, बासनपीर जूनी व बडोडा गांव में 24 जनवरी, शनिवार को पंच/सरपंच के चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति सम के 15 ग्राम पंचायतो में पंच/सरपंच के चुनाव 24 जनवरी को होंगे। उन्होंने बताया कि समिति क्षेत्र् के ग्राम पंचायत नेतसी, तनोट, सियांबर, सोनू, कनोई, हाबूर, सलखा मुख्यालय दामोदरा, डेढा, रामा, सीतोडाई, नरसिंगो की ढाणी, चेलक, खुहडी, सिपला व कोटडी में पंच/सरपंच के चुनाव 24 जनवरी को होंगे।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में पंचायत समिति सांकडा के 10 ग्राम पंचायतो में पंच/सरपंच के चुनाव 24 जनवरी को होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत लोहारकी, छायण, सादा, लाठी, नेडान, सांकडा, माधुपुरा, भैंसडा, धोलासर व सुभाषनगर में पंच/सरपंच के चुनाव 24 जनवरी को होंगे एवं इन तीनो समितियों के ग्राम पंचायतो में उपसरपंच के चुनाव 25 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे तक होंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.