सरपंच पति की धमकी

( 2912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 15 13:01

उम्र के 100 बसंत, आजादी के बाद से लगातार वोट

बांसवाड़ा| सालियाग्राम पंचायत के काकरा निवासी पिंटू चरपोटा पुलिस सुरक्षा घेरे में वोट डालने लिए सालिया बूथ पर पहुंचे। पिंटू को सालिया की सरपंच के पति गनाभाई ने सरेआम जान से मारने की धमकी दे रखी थी। पूर्व में पिंटू के परिवार को बेदखल कर उसका मकान तक जला चुके हैं।
वोट डालने के लिए पिंटू ने निर्वाचन विभाग को पत्र लिखकर अपनी स्थिति बताई थी, जिस पर चुनाव आयोग जयपुर ने पुलिस सुरक्षा में वोट डलवाने के लिए प्रशासन को आदेश दिया था। पिंटू ने बताया कि 2010 में लाडवा आंबा गांव की लड़की से प्रेमविवाह किया था, तब से ही गनाभाई और उसके परिवार के बीच रंजिश हो गई थी। गना ने वोट डालने के लिए आते ही जान से मारने की बात कही थी। जिस पर प्रशासन द्वारा सदर थाने से पुलिसकर्मियों को युवक से वोट डलवाने के लिए जिम्मेदारी दी थी।
सुबह पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और बंद वाहन में लेकर बूथ पर आए। आरओ नवीन मीणा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेश की पालना की गई है। यह प्रदेश में पहला मामला है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.