मोदी के थ्रीडी प्रचार में भाजपा ने खर्च किए 61 करोड़

( 11380 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 15 10:01

मोदी के थ्रीडी प्रचार में भाजपा ने खर्च किए 61 करोड़ नई दिल्ली । 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने नरेंद्र मोदी के थ्री-डी भाषण प्रचार में 61 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान अन्य आडियो वीडियो कैंपेन में भाजपा ने 304 करोड़ रुपये खर्च किए। भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए खर्च के ब्यौरे से इसका खुलासा हुआ है। खर्च ब्यौरे के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उड़िशा एवं सिक्किम विधानसभा के दौरान कैंपेन में कुल 714 करोड़ रुपये खर्च किए। आयोग को दिए गए ब्यौरे के अनुसार, मार्च से मई के बीच नरेंद्र मोदी की 3डी वर्चुअल रैलियों पर भाजपा ने लाइसेंस फीस के अलावा 51.36 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मोदी के भाषणों के अतिरिक्त भाजपा ने 304 करोड़ रुपये प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, केबल और बहुसंख्या में एसएमएस करने पर खर्च किए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.