एक साथ उठी तीन अर्थियां

( 4175 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 15 08:01


छोटीसादड़ी। निम्बाहेड़ा थाना क्षैत्र के बाड़ी गांव बायपास पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे एक मारूति वैन-डम्पर की भीषण भिडंत मेंं मरे हुए छोटीसादड़ी के एक ही परिवार के तीनों सदस्यों को शनिवार को नगरवासियों, परिचितों ने नम आखों से अंतिम विदाई दी। तीनों को साधु परंपरानुसार अलग-अलग समाधि दे दी गई। इस दौरान लोगो व नगरवासीयों की आंखे नम हो गई व रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले भावना (30) पत्नी अरविन्द दास, हरिओम (40) पुत्र पूरणदास, उमेश (18) पुत्र लादुदास तीनों की शनिवार सुबह अन्नपूर्णा मंदिर से अंतिम यात्रा निकाली गई, तो वहां मौजूद लोग अपनी आंखों के आंसु नही रोक पाये। तीनों की अंतिम यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर के पास स्थित उनके घर से शुरू हुई जो, नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यादव मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर के पीछे मुक्तिधाम पहुंची। यहां तीनों मृतको का साधु समाज की परंपरानुसार गमगीन माहौल में समाधि दे दी गई। भावेश गंभीर रूप से घायल होने से अपनी मां भावना व बड़े पिता हरिओम व बुआ के लड़के उमेश की अंतिम यात्रा में शामिल नही हो पाया। मृतका भावना के 11 वर्षीय छोटे पुत्र नितेश को अंत में मुक्तिधाम ले जाया गया।भावना के दोनों पुत्रों पर परिवार का भार पिछले वर्ष अपने पिता व शुक्रवार सुबह हुए इस भयावाह हादसे में अपनी मां भावना, बड़े पिता हरिओम, अपने बुआ के लड़केउमेश को खोने के बाद अब भावना के दोनों पुत्र भावेश व नितेश पर अपने 75 वर्षीय बुढ़े दादा पूरणदास, 70 वर्षीय दादी बदामबाई व बड़ी माता हरिओम की पत्नि की सेवा करने एवं बाकी बचे सदस्यों का पालन पोषण करने का भार स्कूल जाने की नन्ही सी उम्र में भावेश व नितेश के कंधों पर आ पड़ा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.