बच्चों के लिए खतरनाक है गैजेट्स

( 7569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 15 09:01

यदि आपका बच्चा हद से ज्यादा गैजेट्स, मोबाइल, टैब, लैपटॉप का इस्तेमाल करता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। हाल ही में हुए एक अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गैजेट्स के अधिक इस्तेमाल से बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है। दरअसल मोबाइल, लैपटॉप, टैब या किसी अन्य वायरलेस गैजेट से हानिकारक रेडिएशन निकलता है, जो बच्चों के मस्तिष्क में मौजूद ऊतकों पर बुरा असर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों का दिमाग बड़ों के मुकाबले ज्‍यादा संवेदनशील होता है। इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि वयस्कों की अपेक्ष्‍ाा बच्चे इस रेडिएशन को जल्दी ग्रहण कर लेते हैं। ′जर्नल ऑफ माइक्रोस्कोपी एंड अल्ट्रास्ट्रक्चर′ में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययनकर्ताओं ने गर्भवती महिला के पेट में पल रहे शिशु के लिए भी गैजेट्स को खतरनाक बताया है। उन्होंने यह चेतावनी दी है कि जो महिलाएं मां बनने वाली हैं, उन्हें भूलकर भी अपने पॉकेट में मोबाइल नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे बच्चों के सिर का ऊपरी हिस्सा और आकार वयस्क के मुकाबले पतला और छोटा होता है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.