GMCH STORIES

ए सी जे एम कोर्ट अरनोद:अभिभाशक गण का आंदोलन प्रारंभ

( Read 12298 Times)

11 Jul 17
Share |
Print This Page
आज अतिरिक्त मुख्य न्यायालय अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ के मुख्यालय को लेकर विगत दिनो प्रतापगढ व अरनोद क्षेत्र के अभिभाशक गण के बीच चल रहे विवाद को लेकर आज जिला अभिभाशक संघ प्रतापगढ ने प्रतापगढ स्थित सभी न्यायालयो में विरोध स्वरूप कार्य स्थगित रखा। जिला अभिभाशक संघ की कार्यकारीणी के सदस्य अध्यक्ष षांतिलाल आंजना, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, सचिव अरूण वैश्णव, कोशाध्यक्ष मनीश षर्मा, सह सचिव अभय आर्य, राजेन्द्रसिंह पुस्तकालय सचिव, दिनेष तेलकार तथा वरिश्ठ अभिभाशक गण पारसमल जैन, अरविन्द कुमार डया, अजीत कुमार सालगिया, केषरसिंह बाठी, रमेषचन्द्र षर्मा प्रथम कुणी वाले, रमेषचन्द्र षर्मा द्वितीय, सुश्री विजय लक्ष्मी आर्य, सी पी सिंह ढलमु, मांगुसिंह चौहान, अमजद खांन, विमल मोदी, के सी षुक्ला इत्यादी मुख्य द्वार पर पहूंच ए सी जे एम कोर्ट का मुख्यालय प्रतापगढ रखे जाने हेतु उद्घोश किया तथा आगन्तुक पक्षकारो को इस संबंध में समझाया । इस अवसर पर जिला अभिभाशक संघ का समर्थन, न्यायालय परिसर में कार्यरत सभी स्टांप वेण्डर, पिटिषन राइटर्स ने भी उपस्थित रहकर अपना समर्थन प्रदान किया ।
जिला अभिभाशक संघ प्रतापगढ ने मुख्य न्यायाधिपति महोदय, उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर तथा स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय को ज्ञापन प्रेशित कर आग्रह किया कि उक्त न्यायालय प्रतापगढ में कार्यरत है उसे केवल १४ किलोमिटर की दुरी पर स्थान्तरित करने का कोई ओचित्य नहीं है, अरनोद मुख्यालय पर न्यायालय भवन एवं न्यायिक अधिकारी का निवास निर्मित नहीं हो पाया है - जो भवन अरनोद में उपलब्ध होना कहा जा रहा है- वह उपयुक्त नहीं है तथा दोनो स्थानो की दूरी भी केवल १४ किलोमिटर होने से पक्षकारगण जो सालमगढ दलोट इत्यादी स्थानो से चलकर आते है के लिये कोई अर्थ नही रखती है इसके विपरीत पक्षकारगण प्रतापगढ में जिला कलेक्टर कार्यालय , जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिशद कार्यालय इत्यादी में अपने काम भी कर लेते है व स्थानीय बाजार का लाभ भी उठाते है । अभिभाशकगण ने अपनी मांग के समर्थन में आगे भी अपना कार्य स्थगन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like