GMCH STORIES

हे दम-दम लगाके जोर भैया, स्वच्छ करो भारत को....

( Read 4664 Times)

26 Mar 15
Share |
Print This Page
उदयपुर। हे दम-दम लगाके जोर भैया, स्वच्छ करो भारत को.... गीत के जरिये प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है। अब तक 12 शहरों में इस अभियान को लेकर कार्य कर चुके है। लाफ्टर शो के माध्यम से भी लोगों को हंसी-हंसी में इस संदेश को पहुंचा रहे है। मंगलवार को होटल रॉयल इन में प्रधानमंत्री द्वारा चुने गये 9 आइकनो में से एक लाफ्टर के नायक राजू श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। राजू ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री ने मेरे नाम की घोषणा की उस समय मैं सो रहा था मुझे मेरे मित्रों व रिश्तेदारों ने फोन पर इसकी सूचना दी। इस पर मैंने टीवी समाचार देखा तो प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान में मेरे साथ नौ रत्नों में से राजू श्रीवास्तव को भी जोड़ रहा हूं, यह सुनकर मेरी आंखे नम हो गई। मैंने उसी दिन से निर्णय लिया कि अब जल्दी उठूंगा और सफाई के कार्य में जुड़ जाऊंगा और लोगों को भी इस अभियान से जोडूंगा। अब तक 12 शहरों में सफाई के इस अभियान को प्रारंभ कर चुका हूं, यह भाजपा का नहीं देश के हर व्यक्ति का अभियान है। इससे किसी व्यक्ति विशेष को नहीं देश की जनता को लाभ होगा। एक सवाल के जवाब में राजू ने कहा कि हम अभियान को सिम्बोलिक रूप से करते है ताकि हमारे चाहने वाले और फ्रेंड्स उसको फोलो कर सके। प्रधानमंत्री की मेरे पर नजर कैसे पड़ी यह भी मेरे लिए आश्चर्य था लेकिन प्रधानमंत्री हर व्यक्ति के बारे में जानते है। मैंने भी संघर्ष के दिन देखे है ओर आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी संघर्ष के दौरान जो मित्र थे उनसे मिलना आज भी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि जो भारतीय विदेशों में जाते है वे वहां गंदगी नहीं करते है और भारत में आते ही थूक देते है यह गलत है। उन्होंने कहा कि जो हंसेगा उसका घर बसेगा। पत्रकारों के समक्ष महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर को की और वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया था उस दौरान नौ रत्नों को इस अभियान में जोड़ा जिसमें राजू श्रीवास्तव भी शामिल थे और यह जहां कहीं भी जाते है इस स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते है। उदयपुर वैसे भी स्वच्छता में पहले नम्बर पर है और इसको बनाये रखना प्रत्येक शहरवासियों का कर्तव्य है। पत्रकार वार्ता के दौरान स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सामर भी मौजूद थे। भारत विजयी होगा विश्वकप तो भारत उसी दिन जीत गया जब भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया । अब तो केवल औपचारिकता बाकी है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में भारत विजय का परचम लहरायेगा और कप इस बार भी भारत आएगा। सफाई अभियान किया आरम्भ स्वरूप सागर पाल स्थित हेडगेवार पार्क पर राजू श्रीवास्तव ने सिम्बोलिक रूप से स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने अपने हाथों से सूखे पड़े कचरे पर झाड़ू लगाया और कचरा साफ किया। जहां गीला कचरा पड़ा था उस कचरे को फावड़े से तगारियों में भरा और उठाकर आगे पास किया। यह सारा कार्य राजू श्रीवास्तव ने बिना दस्ताने पहने किया। इस दौरान इस अभियान में महापौर सहित पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता के अलावा शहरवासी भी शामिल हुए। राजसमंद से आज सुबह रवाना होकर नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी के दर्शन के बाद उदयपुर आए। अपरान्ह बाद मुम्बई प्रस्थान कर गये।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like