GMCH STORIES

नसीब पर छोड़ देने से हुआ बुरा हाल,बोले पी म

( Read 3549 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर के किसानों से किया संवादकिसानों की मदद के लिए उठाए गए कदमों का दिया ब्योरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहले किसानों के कल्याण पर ध्यान नहीं दिये जाने और उन्हें उनके नसीब छोड़ दिए जाने से देश के अन्नदाता की हालत खराब हुई है। मोदी ने‘‘मोदी ऐप’ के जरिये देश भर के किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि किसानों ने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खून-पसीना एक किया लेकिन शुरू से ही उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया। इस कारण उनका अपना विकास अवरुद्ध हो गया। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए काम गिनाए। आय दोगुना करने के लिए बजट बढ़ाया : प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए कृषि क्षेत्र का बजट दोगुना करके 2.12 लाख करोड़ रपए पेश किया गया है। इस दौरान मोदी ने कृषि क्षेत्र में अपनी सरकार के विकास कायरें का ब्योरा पेश किया।किसान हित में बड़े कदम : उन्होंने कहा कि कृषि आय बढ़ाने के लिए सरकारी नीति में चार बड़े कदम ‘‘लागत खर्च में कटौती, फसलों की उचित कीमत, उत्पादों को खराब होने से बचाना तथा आय के वैकल्पिक स्रेत सृजित करना’ उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2018-19 के बजट में किसानों को उनकी लागत के 150 फीसद के समतुल्य कीमत दिलाने के लिए कदम उठाए गए हैं।खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन : प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में न सिर्फ रिकार्ड फसल उत्पादन हो रहा है बल्कि दूध, फल और सब्जियों का उत्पादन भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। वर्ष 2010 से 2014 के बीच औसतन 25 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2017-18 में 28 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है। दालों का उत्पादन औसतन 10.5 फीसद बढ़ा है। मछली एवं दूध का उत्पादन क्रमश: 26 फीसद और 24 फीसद तथा अंडे का उत्पादन 25 फीसद बढ़ा है। मोदी ने किसानों को बुवाई से लेकर उनके उत्पाद बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया में मदद के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की योजना का पूरा ब्योरा पेश किया।फसलों के वाजिब दाम : उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए आनलाइन प्लेटफॉर्म ई-नाम शुरू किया गया है जिससे बिचौलियों को दूर किया जा सका है। मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन जैसे क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दे रही है।सिंचाई पर विशेष जोर : मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत करीब 100 परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं ताकि सभी खेतों तक पानी पहुंच सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like