GMCH STORIES

श्रीनगर से कन्या कुमारी की साइकिल यात्रा पर निकले हैं अल अमीन।

( Read 8280 Times)

20 Jun 18
Share |
Print This Page
अल अमीन की उम्र मात्र 20 वर्ष है और वह अभी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। लेकिन हौंसले बुलंद हैं, इसलिए वह श्रीनगर से कन्या कुमारी की 4 हजार 200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल पर कर रहा है। 17 जून को अजमेर पहुंचे अल अमीन ने बताया कि वह केरल का रहने वाला है और उसने 3 जून को कश्मीर के श्रीनगर से यात्रा शुरू की थी। यात्रा की समाप्ति 23 जुलाई को कन्या कुमारी में होगी। असल में इन दिनों बच्चों पर अत्याचार ज्यादा हो रहे हैं। बाल श्रम की तो बात छोड़िए मासूम बच्चियों तक से रेप हो रहा है। घरों में भी बच्चों पर हिंसा हो रही है। उत्पीड़न के विरुद्ध बच्चों को जागरुक करने के उद्देश्य से ही साइकिल यात्रा शुरू की है। यह यात्रा संयुक्त राष्ट्र संघ के दिशा निर्देशों पर गांधी ग्लोबल फैमली के सहयोग से हो रही है। अब तक उनकी यात्रा जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली होते हुए राजस्थान से गुजर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई की यात्रा का संदेश आम लोगों तक पहुंचेगा। यात्रा के अजमेर पहुंचने पर पीयूसिएल के पदाधिकारी डीएल त्रिपाठी, अनंत भटनागर, सिस्टर केरोल आदि ने स्वागत किया। यात्रा के लिए मोबाइल नम्बर 9633985901 पर अल अमीन का शुक्रिया अदा किया जा सकता है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like