GMCH STORIES

जिग्नेश मेवानी को करेड़ा में सभा व रैली की अनुमति नहीं !

( Read 9359 Times)

13 May 18
Share |
Print This Page
बडगाम ,गुजरात के निर्दलीय विधायक एवं राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के मुखिया जिग्नेश मेवानी की सभा और रैली को राजस्थान पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है ।ऐसा राजस्थान में दूसरी बार हुआ है ,इससे पूर्व 15 अप्रेल को नागोर जिले के मेड़ता रोड पर आयोजित सभा में जिग्नेश मेवानी के पंहुचने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था ,उनको जयपुर एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया ,

गौरतलब है कि जिग्नेश मेवानी ने टीम राजस्थान द्वारा 1 अप्रेल को जयपुर में आयोजित एक सम्मेलन में करेडा में दलितों पर अमानवीय अत्याचार पर एक फैक्ट फाईन्दिंग्स रिपोर्ट " 14 मई को करेड़ा चलो" का आह्वान किया था ,उसी सिलसिले में मेवानी की करेड़ा में जनसभा रखी गई ।

करेड़ा में जिग्नेश की रैली और सभा के लिए बनी आयोजन समिति के सदस्य बाबू लाल चावला ने 4 मई को उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी करेड़ा को लिखित आवेदन दे कर 14 मई को करेड़ा के हनुमान दरवाजा पर सभा और बीज गौदाम से सभा स्थल तक रैली की अनुमति चाही थी ,उसके जवाब में पुलिस ने 11 मई को देर शाम को आयोजको को बताया कि इलाके में शांति भंग की आशंका के चलते जिग्नेश मेवानी की सभा को अनुमति नहीं दी जा सकती हैं। उधर आयोजन से ठीक पहले इस तरह सभा पर रोक लगाने के राजस्थान पुलिस के नादिरशाही फैसले की जिले के दलित व मानव अधिकार संगठनों ने कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला करार दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने बताया कि दलित नेता जिग्नेश मेवानी करेड़ा में हो रहे दलित अत्याचार के मामलों के पीड़ितों से मिलने और यहां पर आयोजित सभा को संबोधित करने वाले थे , करेड़ा आने का आह्वान स्वयं जिग्नेश मेवानी का था , उनकी यहां पर शांतिपूर्ण सभा होने वाली थी , जिसे बेवजह रोका जा रहा है, यह दलित समुदाय के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, बार बार जिग्नेश मेवानी की सभाओं को रोका जाना एक राजनीतिक षड्यंत्र है ।राजस्थान की सरकार मेवानी से डर गई है ,इसलिए वह गैरकानूनी तरीके से उनकी सभाओं को रोक रही है ,भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

मेघवंशी ने बताया कि जिग्नेश मेवानी 13 ,14 और 15 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे .
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like