GMCH STORIES

गाइडों ने जाना महाराणा हमीर का इतिहास

( Read 16187 Times)

01 May 18
Share |
Print This Page
गाइडों ने जाना महाराणा हमीर का इतिहास उदयपुर । विश्व विरासत दिवस मनाने के क्रम में सोमवार को यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के कांफ्रेंस हॉल में शहर की ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहर के संवर्द्धन, संरक्षण के उद्देश्य से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी पर्यटकों को मिलें इस बाबत स्थानीय गाइडों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्याम सुंदर भट्ट ने ’मेवाड के प्रथम महाराणा ः महाराणा हमीर‘ विषय पर जानकारी दी। उन्होंने महाराणा हमीर के समय दुर्ग और अरावली पर्वत की *ाटियां, चित्तौडगढ की विशेषताएं जिनमें प्रमुख रूप से किले में जल प्रबंधन, रानी पद्मिनी, अलाउद्दीन का डेरा, सिसोदा की जागीर के साथ ही दिल्ली में सत्ता परिवर्तन पर रोशनी डाली। इसके अलावा महाराणा हमीर का मोहम्मद तुगलक से युद्ध और ईडर एवं पालीताणा को सबक सिखाने के लिए किए गए प्रयत्नों पर चर्चा की। इस अवसर पर शहर के अनेक गाईड एवं फाउण्डेशन के अधिकारी उपस्थित थे।
इन्होंने लिया भागः सोमवार को आयोजित कार्यशाला में देशपाल सिंह राणावत, देवेन्द्र सिंह कितावत, धर्मेन्द्र सिंह भाटी, दिग्विजय सिंह शक्तावत, दिग्विजय सिंह राणावत, दिनेश गोयल, दिनेश राजपूत, दुर्गादास शक्तावत, दिलीप परिहार, फजल महमूद शेख, फरीद अहमद, *नश्याम सिंह चौहान, गजराज सिंह चुण्डावत, गौरव सेन, गिरिराज सिंह राठौड, गिरीश चन्द्र नगरकोटी, गोपाल कृष्ण सुखवाल, गोविन्द सिंह राठौड, गोपाल सोनी, गौरव सुखवाल, गणेश चौहान, हंसराज उंठवाल, हरि सिंह पंवार, हर्षवर्द्धन सिंह चौहान, हेमंत कुमार चौधरी, हितेश शर्मा, हुकम सिंह हाडा, हिम्मत सिंह, इन्द्रपाल सिंह राणावत, सुरेश गोठवाल, आनन्द पुरोहित, गजेन्द्र शर्मा, अयाज, प्रवीण सिंह भाटी, अभिमन्यु सिंह देवडा, अनिरूद्ध सिंह सोलंकी, अभिमन्यु सिंह कृष्णावत, जितेन्द्र सिंह राठौड, ललित कुमार मे*वाल, संतोष किंगरानी, मानवेन्द्र सिंह राणावत, अजय सिंह झाला, शेख मेहमूद इदरीस, अंसार अहमद, शक्ति सिंह शक्तावत, भोपाल सिंह झाला, भूपेन्द्र सुहालका ने भाग लिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like