GMCH STORIES

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

( Read 5126 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
जयपुर । जिले मंे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में नियुक्त 26 बीएलओ को कार्यग्रहण के लिए उपस्थित नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक कलक्टर एवं मजिस्टेªट, आमेर ने बताया कि इन सभी बीएलओे को मंगलवार, 21 नवम्बर तक कलेेक्ट्रेट के कमरा नं. 211 में उपस्थित होकर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिये है। इसकी पालना नहीं करने पर इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधत्व की अधिनियम की धारा 13 ग (ग) एवं अन्य धाराओं के तहत कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता व राजकीय आदेशों की अवहेलना मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ईआरओ ने बताया कि इन बीएलओ को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किया गया था, किन्तु इन्होंने अपनी उपस्थिति नहीं दी है, जिससे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like