GMCH STORIES

12 रबीउलअव्वल का चांद नजर आया

( Read 6428 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
12 रबीउलअव्वल का चांद नजर आया 12 रबीउलअव्वल का चांद नजर आने के साथ ही सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने खुशियां मनाई। लाड़पुरा स्थित आफताब मदरसा में चांद देखकर अमन का झण्डा फहराया गया और मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर खुदा की बारगाह में हाथ फैलाकर देश में अमन चैन की दुआएं की गई, और एक दूसरे को गले लगकर 12 रबीउलअव्वल की मुबारकबाद दी गई। आॅल इंडिया सीरत कमेटी कोटा के अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी ने बताया कि इस मौके पर हाफिज यामीन, कमेटी के उपाध्यक्ष, हबीब खान, अरमान पठान, अकील हुसैन, जाकिर हुसैन, मुजक्किर हुसैन, परवेज अख्तर, मुन्ना भाई, अतीक भाई, जाहिद हुसैन सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 29 नवंबर से 02 दिसम्बर तक होंगे कई आयोजन आॅल इंडिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी ने बताया कि कमेटी की ओर से मुख्य जश्ने जलसा, 63वां मर्कजी जुलूस 02 दिसंबर शनिवार को 2 बजे नयापुरा चमन होटल से शुरू होकर अग्रसेन चैराहा, लक्की बुर्ज, सरोवर टाॅकिज, गीता भवन के सामने से दरगाह हजीरा के सामने पुलिस चैकी के पास के मैदान पर संपन्न होगा। जहां पर उलेमा तकरीर व दुआ करेंगे। इसके अलावा 29 नवंबर से 01 दिसम्बर तक रात 09 बजे शहर में अलग-अलग जगहों पर जलसे आयोजित होंगे। 29 नवंबर को श्रीपुरा सुभाष सर्किल, 30 नवंबर को विज्ञान नगर के नूरी जामा मस्जिद चैराहा, 01 दिसम्बर को पाटनपोल के भट्टजी घाट पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी के जलसे आयोजित होंगें। जलसों में हिन्दुस्तान के ख्यातनाम उलेमा तकरीरें पेश करेंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like