GMCH STORIES

अमिताभ के 75वें जन्मदिन पर तमाम हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

( Read 9427 Times)

12 Oct 17
Share |
Print This Page
अमिताभ के 75वें जन्मदिन पर तमाम हस्तियों ने दी शुभकामनाएं नयी दिल्ली।राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके पचहत्तरवें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बॉलीवुड, खेल जगत सहित कई हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।अभिनेता रणवीर सिंह ने बिग बी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सभी को अमिताभ बच्चन दिवस मुबारक हो। फिल्म अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता राकेश रोशन ने लिखा, अमित जी, जन्मदिन मुबारक। फिल्मकार एवं कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, वह जादू करते हैं या जादू उनसे है? जन्मदिन मुबारक हो । अभिनेत्री ने ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अमित जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्य और खुशी की कामना करती हूं। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, कला, समर्पण, दृढ़ संकल्प, नवाचार के मास्टर और पूरे देश के लिए प्रेरणा अमिताभ को जन्मदिन मुबारक हो। अभिनेता एवं छोटे पर्दे के मशहूर मेजबान मनीष पॉल ने भी अमिताभ के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अमिताभ सर आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। खुश रहें, हमेशा हम सबको प्रेरणा देते रहें जैसे हमेशा देते रहे हैं। मशहूर शेफ विकास खन्ना ने लिखा, श्री अमिताभ बच्चन जी आपको 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप जैसे हैं वैसा होने के लिए शुक्रि या। भारत की आवाज होने के लिए शुक्रि या। एंकर रजत शर्मा ने लिखा, सदी के महानायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। खेल जगत की कई शख्सियतों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।पूर्व भारतीय क्रि केट कप्तान सौरव गांगुली ने लिखा, सुपरस्टार और बेहतरीन सज्जन पुरु ष को जन्मदिन मुबारक। सुरेश रैना ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ सर। आप अपने जीवन के सभी कामों से हमें प्रेरित करते रहें। आपको बहुत सारा प्यार। क्रि केटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, महानायक अमिताभ जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। इलाहबादी होने पर गर्व है- छोरा गंगा किनारे वाला। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लिखा, सर, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं..आप यह सच में साबित करते हैं कि उम्र बस एक आंकड़ा है। जन्मदिन मुबारक हो सर। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा, अधूरा सा जिसके बिना सिनेमा वो शतक के पार हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like