GMCH STORIES

बर्ड फ्लाई डे पर आजाद हुए परिन्दें

( Read 4896 Times)

12 Sep 17
Share |
Print This Page

पक्षी चिकित्सालय, मालवीय नगर में आज बर्ड फ्लाई डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कबूतर, तोतें आदि परिन्दों को खुले आसमान में छोडा गया ताकि वह स्वतंत्र जीवन व्यतीत सके।
पक्षी चिकित्सालय द्वारा अपने १७ वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को बर्ड फ्लाई डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय में स्वस्थ हुए पक्षियों के अलावा उन पक्षियों को भी खुले आसमान में छोडा गया जो कि पक्षी बेचने वाले बहलियाओं व पालने वाले लोगों से मुक्त करवाये गये। आज आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पक्षी चिकित्सालय के संचालक कमल लोचन ने की एवम् मुख्य अतिथि के रूप में प्राणी कल्याण कार्यकर्ता सजंय साँखला ने उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम का सचांलन ए. के. ऋषि ने किया।
कमल लोचन ने बताया कि राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय में प्रतिवर्ष ५००० से अधिक घायल, बीमार व लावारिस पक्षी चिकित्सा के लिये लाये जाते है। ८० प्रतिशत पक्षी स्वस्थ होने के पश्चात् पुनः खुले आसमान में छोड दिये जाते हैं तथा पूरी तरह अपंग व घायल पक्षी चिकित्सालय में हीं जीवन यापन करते है। आज बर्ड फ्लाई डे के अवसर पर प्रतिकात्मक रूप से १०१ पक्षियों को छोडा गया।
मीटिंग में कमल लोचन, संजय साँखला, ए.के. ऋषि, ललित दुग्गड, शिवराम गौस्वामी, राजेश भारद्वाज, नरेन्द्र शर्मा, सुधीर बाल्मिकी, सुशील चाँवला, सुरेन्द्र सिंह, बी.एल. सोनी, ईश्वरदास, हरबंस लाल भूटानी, हरनाम सिंह खींची, सुशील बाँठिया, गण्पत लाल खुराना, कसुम शर्मा, श्याम विजय, सहित श्रीराम कृष्ण गौ सेवा समिति, पर्यावरण संरक्षण समिति, श्री उत्तम कल्याण ट्रस्ट, राजस्थान जन मंच, शाकाहार अभियान समिति, जीव सेवा संघ आदि संस्थाओं के प्रतिनिधी भी उपस्थित थे।





Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like