GMCH STORIES

बाल संबल द्रारा नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य प्रारंभ

( Read 7306 Times)

13 Jun 17
Share |
Print This Page
बाल संबल द्रारा नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य प्रारंभ बाल संबल द्रारा मानसरोवर में मेट्रो स्टेशन के निकट कच्ची बस्ती के बच्चो को नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य प्रारंभकिया जा रहा है | इसी संदर्भ में आज सभी बच्चों से औपचारिक मुलाकात की एवं हमारे उद्देश्य से अवगत कराया | ये बच्चे वर्तमान समय में कचरा बीनते है, भीख मांगते है एवंनशाकरते है | ऐसे बच्चों का मानसिक बदलाव कर इन्हें शिक्षित कराना काफी चुनौतीपूर्ण है परन्तु बाल संबल संस्था ने यह साहसिक कदम उठाया है |ज्ञातव्य है कि बाल संबल संस्था द्वारा चंदवाजी में निराश्रित बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा हैं जहाँ 18 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क पढाई एवं रहने की व्यवस्था की गई है | बाल संबल द्वारा मानसरोवर स्टेशन सहित 3 अन्य स्थानों पर कच्ची बस्तियों के बच्चों के लिए नि:शुल्क पढाई की व्यवस्था की गई हैं | यह संस्था विगत 10 वर्षों से बच्चों के उत्थान हेतु कार्य कर रही है | संस्था के संस्थापक श्री पंचशील जैन का लक्ष्य प्रत्येक बालक को शिक्षा दिलाना है जिस हेतु वो बिना किसी सरकारी सहायता के निजी स्तर पर निरंतर कार्य करते रहे हैं |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like