GMCH STORIES

एससी व अल्पसंख्यक छात्राओं को शामिल करने की मांग

( Read 4798 Times)

17 Jul 18
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री की स्कूटी योजना में एससी व अल्पसंख्यक छात्राओं को शामिल करने की मांग अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने राज्य की मुख्यमंत्री से की है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में बताया कि राज्य सरकार द्वारा दसवीं की कक्षा उतीर्ण करने पर सामान्य वर्ग की छात्रा को 85 प्रतिशत व ओ बी सी की छात्रा को 75 प्रतिशत व जन जाती की छात्रा की 65 प्रतिशत अंको से उतीर्ण करने पर सरकार स्कूटी देकर सम्मानित करती है राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं को शामिल नही करके सरकार ने भेद भाव वाली नीति अपनाई है बडेरा ने आरोप लगाया कि समाज मे अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग अत्यंत आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से कमजोर होने के बावजूद लड़कियों के साथ भेदभाव बरतना खेदजनक है

एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि सरकार ने सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के दसवीं कक्षा 75 प्रतिशत से उतीर्ण करने पर पन्द्रह हजार की एक मुश्त योजना बनाई इस योजना में अनुसूचित जाति व जन जाती व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी शामिल नही करके भेदभाव किया है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व शिक्षा मंत्री वासु देवनानी को खत लिखकर आगाह किया कि सरकार को छात्राओ के साथ भेदभाव की नीति त्यागकर एकसमान नीति बनाकर स्कूटी योजना में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को तत्काल शामिल करने व मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में एससी एसटी व ओ बी सी अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को शामिल कर सबको समान रूप से लाभन्वित करने की मांग की है ताकि केन्द्र व राज्य की बेटी बचाओं बेटी पढाओ आन्दोलन को सफलता मिल सके बेटियों के साथ भेदभाव करने से आन्दोलन की सफलता खतरे में पड़ जायेगी




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like