GMCH STORIES

सप्ताहपर्यन्त हुई गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

( Read 10989 Times)

01 May 18
Share |
Print This Page
उदयपुर, जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सोमवार को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय कंे कुलपति प्रो.जे.पी.शर्मा, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, एडीशनल एसपी हर्ष रत्नू, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. मन्नलाल रावत आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का भलीभांति पालन करने की बात कही और सप्ताहपर्यन्त हुई गतिविधियों से प्रेरणा लेकर आमजन को जागरूक करने एवं स्वयं उनका फॉलो करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गई एवं सप्ताह अंतर्गत हुई विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ 350 प्रतिभागियों में से 180 को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट प्रदान कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
आरटीओ श्री रावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं विभागीय कार्यवाही से अवगत कराया। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने मुख्यमंत्री के सड़क सुरक्षा संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में एआरटीओ पी.एल.बामनिया, डीटीओ, दिलीप चौधरी व छगन मालवीय सहित अन्य प्रबुद्धगण, समाजसेवी, विद्यार्थी एंव शिक्षकगण एवं आमजन मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like