GMCH STORIES

हल्दीघाटी संग्रहालय में देश के 25 लेखकों का सम्मान 3 सितम्बर को

( Read 13139 Times)

29 Aug 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप संग्रहालय में साहित्य,कला एवं संस्कृति संस्थान की ओर से चतुर्थ साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ मोहन श्रीमाली और महासचिव डॉ एम डी कनेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 राज्यों के ख्यातनाम साहित्यकारों और शिक्षाविद को आमंत्रित किया गया है। समारोह में साहित्य और मूल्य बोध विषय के अंतर्गत शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 25 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के सौ से अधिक लेखक भाग लेंगे।
इनका होगा सम्मान- दिल्ली के सीताराम चौहान पथिक, हरियाणा के डॉ केशव देव शर्मा, बरेली के लवलेश दत्त, टीकमगढ़ के डॉ लाल सहाय श्रीवास्तव, उज्जैन के डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, पूना की डॉ मालती शर्मा, बेंगलुरु के मानक तुलसीराम गोड़, छत्तीसगढ़ के केपी सक्सेना दूसरे, सीकर के प्रदीप कुमार दीप, उदयपुर के डॉ चंद्र शेखर शर्मा और डॉ कुंजन आचार्य, श्री गंगानगर के डॉ मंगत बादल, बीकानेर के डॉ नीरज दइया, अलवर के रेवती रमन शर्मा, बांसवाड़ा की डॉ आशा मेहता, झालावाड़ के ललित शर्मा, कोटा के चांद शेरी, बूंदी के जय सिंह आशावत, जयपुर की दमयंती सोलंकी, चित्तौड़ के रामेश्वर लाल पांडा, भीलवाड़ा के सत्यनारायण व्यास और सत्यनारायण सत्य, करोली की कुसुम अग्रवाल, जोधपुर के सत्यदेव सवीतेन्द्र, राजकोट के नीरज मेहता को सम्मानित किया जाएगा। तीन सितंबर को महाराणा प्रताप संग्राहलय हल्दीघाटी में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत होंगे। अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इंदुशेखर तत्पुरुष करेंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like