GMCH STORIES

शिल्पग्राम में मुशायरा आज

( Read 10994 Times)

19 Mar 17
Share |
Print This Page
उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में रविवार शाम आयोजित ’’अखिल भारतीय मुशायरा‘‘ में हसन कमाल, राहत इंदौरी, लता हया समेत देश के कई जाने माने शायर शिरकत करेंगे।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अकादमियों के सहयोग से केन्द्र द्वारा आयोज्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा रविवार १९ मार्च को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच ’’कलांगन‘‘ पर मुशायरे का आयोजन किया जायेगा। शाम साढे सात बजे रंगमंच पर जमने वाली इस महफिल में हसन कमाल, राहत इंदौरी (इंदौर), ताहिर फराज (रामपुर), शकील आजमी (मुंबई), शीन काफ निजाम (जोधपुर), मदन मोहन दानिश (ग्वालियर), आजम शाकरी (एटा), डॉ. मेहताब आलम (भोपाल), मोइन शादाब (दिल्ली), अबरार काशिफ (अमरावती-निजमत), अतीक अंजार (कतर- यू.ए.ई.), लता हया (मुंबई), डॉ. नुसरत मेंहदी (भोपाल), मलका नसीम (जयपुर), जी.के. बंसल (इलाहाबाद), जया टोंकी (टोंक), शकीलुद्दीन शकील (जयपुर), ख्ाालिद जयपुरी (जयपुर) अपने कलाम व शेरो शायरी पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में श्रोताओं के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like