GMCH STORIES

स्वतंत्र लेखक मंच का 27 वां वार्षिक साहित्योत्सव आज

( Read 4888 Times)

19 Feb 17
Share |
Print This Page

नई दिल्ली अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच का 27 वां वार्षिक साहित्योत्सव विगत महाधिवेशन की भांति इस वर्ष का साहित्योत्सव संत रविदास ,स्वामी दयानंद सरस्वती, वीर शिवाजी, रामकृष्ण परमहंस और सरोजिनी नायडू की जयंती के रुप में बड़े ही भव्य रूप से मनाया जायेगा। आगामी 19 फरवरी 2017 नव हिंद पब्लिक स्कूल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार न्यू रोहतक रोड करोल बाग मैं एक दिवसीय समारोह के उद्घाटन पूर्व राज्यपाल डॉ भीष्म नारायण करेंगे मुख्य अतिथि डॉ.जी.वी.जी.कृष्णमूर्ति इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति मंत्री दिल्ली सरकार रविंद्र गुप्ता पूर्व महापौर उत्तरी दिल्ली विशेष रवि विधायक दिल्ली सरकार संजीव झा विधायक दिल्ली सरकार अतिथि के रूप में उपस्थिति होगे । समारोह में देश भर से सैकड़ों विद्वान भाग लेंगे, जिनमें 50 साहित्यकारों को विविध अलंकरणों से विभूषित किया जायेगा। इसमें दो वैचारिक सत्रों के अतिरिक्त भव्य कवि सम्मेलन तथा यादगार संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें साहित्य सम्मेलन के विगत 27 वर्षों का महिमामय इतिहास प्रस्तुत किया जायेगा।
यह निर्णय आज सम्मेलन सभागार में आयोजित, सम्मेलन की शीर्ष और स्वामिनी समिति, स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया। अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 वें महाधिवेशन की व्यापक सफ़लता से उत्साहित सम्मेलन के विद्वान सदस्यों ने सम्मेलन की स्थापना के इस ऐतिहासिक उत्सव को व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया। सदस्यों की भावना थी कि इस उत्सव को व्यापक महत्त्व मिलना चाहिए। इस साल अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के द्वारा श्रीमती शांति अग्रवाल ,वरिष्ठ साहित्यकार,श्रीमती ममता मेहरोत्रा ,वरिष्ठ साहित्यकार ,डाँ प्रदीप भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सक ,श्री पंकज जेसवानी ,सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार ,श्री अजय कुमार चौबे,प्राचार्य,पं.चंद्र प्रकाश गोसाई,समाजसेवी,,श्री दुष्यंत दुबे (निर्माता,निर्देशक एवं कैमरामैन),श्री आदेश शर्मा(प्रोडूसर,डायरेक्टर एव कैमरामैन),श्री राम अवतार बैरवा ,वरिष्ठ साहित्यकार,डॉ शालिनी, प्राचार्या,श्री विनय शुक्ल 'विनम्र',साहित्यकार/ कवि,श्री राजेश कुंदरा, प्रकाशक,संपादक (खबर संग्रह).श्री कुमार समत,प्रकाशक,संपादक, श्री ओम प्रकाश शर्मा मृदुल,,शिक्षक ,डॉक्टर गोविंद कृष्ण गुप्ता, चिकित्सक,श्री वी वी.शास्त्री ,समाजसेवी,श्रीमती उषा मलिक,समाजसेवी,श्री सतीश ढींगड़ा,समाजसेवी,श्री संदीप यादव ,समाजसेवी, श्री अविनेन्दर सिंह,श्री जगन्नाथ, समाजसेवी, श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता,, शिक्षाविद ,श्री अशोक कुमार ठाकुर शिक्षाविद ,समाजसेवी ,श्री सोमेन कोले,पत्रकार,श्री भारत सिंह कुशवाहा,समाजसेवी,श्री विश्वनाथ मौर्य 'अकेला', ,साहित्यकार,कवि,सुश्री सुनीता शिक्षिका ,सुश्री दीप्ति गडोडिया,शिक्षिका, श्री रागीब अली, समाजसेवी.श्री श्याम गोपाल गुप्ता समाजसेवी, कवि,सुश्री निशी रस्तोगी,नृत्यांगना ,श्री उमेश राठी माहेश्वरी,समाजसेवी,श्री आनंद माहेश्वरी,ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ,श्री प्रवीण कुमार लड्डा, पत्रकार,डॉ.अमित मंगल, चिकित्सक,,श्री ओम जी भाई जवेरी,साहित्यकार.श्री मनोज सैन,समाजसेवी,श्री राजेंद्र सिंह गिल,समाजसेवी, श्री जगतार सिंग,समाजसेवी,श्री ज्ञानदास आर्य ,अभिनेता, श्री कारज सिंह ,कलाकार,श्री प्रदीप कुमार मित्रा,श्री नारायण झँवर ,समाजसेवी ,डॉ राजेश गौतम ,मास्टर अभिषेक चंद्रवंशी ,बाल कलाकार , श्री सत्य नारायण राठी,समाजसेवी, जितेंद्र सिंह राठौड़, शिक्षक , को सम्मानित किया जाएगा

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like