GMCH STORIES

साहित्य, सांस्कृतिक समारोह मृदंग २०१७ का आगाज

( Read 10813 Times)

10 Feb 17
Share |
Print This Page
 साहित्य, सांस्कृतिक समारोह मृदंग २०१७ का आगाज जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के दो दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक समारोह मृदंग २०१७ का आगाज गुरूवार, टाउन हॉल स्थित श्रमजीवी महाविद्यालय महाविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, अध्यक्ष प्रो. सुमन पामेचा ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को सांस्कृतिक समारोह से निखारने का मौका मिलता है। उन्होने कहा कि विद्यापीठ कि प्रारंभिक काल से कुभा कला केन्द्र की स्थापना की गई जहॉ वर्ष पर केन्द्र पर आने वाले प्रशिक्षाार्थियों को तबला, हारमोर्नियम, गिटार, बेंजो, माउथ ऑरगन, गायन, एक गायन, डांस, आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रारंभ में प्रो. मलय पानेरी से अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि समारोह के पहले दिन छात्र छात्राओं द्वारा मेहन्दी, निबन्ध, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कोलाज तथा वाद-विवाद प्रतियोगियों जिसमें नोटबंदी भ्रष्टाचार को कम करने में सहायक विषय पर अपने विचार व्यक्त रखे। समारोह का संचालन डॉ. ममता पानेरी व डॉ. महजबीन सादडीवाला ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने दिया।
समापन समारोह आज ः- डॉ. हेमेन्द्र चौधरी बताया कि शुक्रवार को समापन समारोह में विचित्र वेशभुषा, समुह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गान एवं समुह गान कविता पाठ , मुकाभिनय सहित राजस्थान वेशभूषा सहित आदि कार्यक्रम होंगे। समारोह पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।





Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like