GMCH STORIES

सेहतमंद जीवन जीने के लिए जरूरी है सेक्स

( Read 9267 Times)

23 Jun 15
Share |
Print This Page
टोक्यो। विकास क्रम में कुछ जल और थल दोनों ही जगह जीवित रह सकने वाली कुछ प्रजातियों, कुछ सरीसर्पों और कुछ मछली प्रजातियों की मादाओं में सेक्स के बिना वंश को आगे बढ़ा पाने की क्षमता आ गई है। बिना सेक्स के जीने से उन मादा जीव-जंतुओं का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है, जिन्होंने समय पर नर से समागम किए बिना क्लोनिंग के जरिए संतति उत्पन्न करने की क्षमता हासिल कर ली है। अध्ययन में पाया गया है कि जिन प्रजातियों की मादाओं में बिना नर के संतान पैदा करने की क्षमता का विकास हो गया है, उनमें भी अधिकाधिक संख्या में स्वस्थ्य संतति के लिए प्रजनन आवश्यक है। इस तरह से वैसी प्रजातियों में भी नर की भूमिका किसी तरह कम नहीं हुई है। जापान में ओकिनावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नेलॉजी ग्रेजुएट युनिवर्सिटी (ओआईएसटी) ने लिटिल फायर एंट को अपने एक अध्ययन के लिए चुना और सेक्स पर आधारित प्रजनन से क्लोन आधारित प्रजनन की तरफ स्थानांतरण की अपेक्षाकृत ताजातरीन प्रक्रिया का अध्ययन किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like