GMCH STORIES

उलझन सुलझाई, किया समाधान

( Read 10394 Times)

05 Feb 15
Share |
Print This Page
उदयपुरमेाहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में समाज शास्त्र् विभाग की ओर से गुरूवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बडी संख्या में विषय शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। शोध लेखन, व्याख्यात्मक लेख एवं आर्टिकल पर आधारित इस कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान जरनल ऑफ सोशयोलॉजी के मुख्य संपादक प्रोफेसर एनके भार्गव, राजस्थान सोशोलॉजिकल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहन आडवानी एवं प्रोफेसर सीएल शर्मा ने उपस्थित शोधार्थियों को पुस्तक लेखन एवं संबंधित साहित्य अध्ययन में आ रही तकलीफों का समाधान किया। उपस्थित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भी यहां विषय विशेषज्ञों के समक्ष जिज्ञासाएं जताई, जिनका उन्हें हाथोंहाथ समाधान भी मिला। इससे पहले कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कुलपति आईवी त्रिवेदीने कहा कि समाज शास्त्र् विभाग की ओर से व्याख्यान को लेकर यह अनूठी पहल की गई है। इससे शोधार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने सभी शोधार्थियों को भविष्यकी शुभकामनाएं दी।
विभागध्यक्ष, समाजशास्त्र् विभाग प्रोफेसर मोनिका नागौरी ने शोधार्थियों से सकारात्मक सोच रखते हुए शोध कार्य पूरा करने की बात कही। उन्होंने शोधार्थियों के बीच शीषर्क पेज, परिचय, सार, पद्वति, परिणाम एवं परिचर्चा संबधी जानकारी दी। उन्होंने सभी शोधार्थियों से शोध कार्य को खुद के स्तर पर तैयार करने एवं संबंधित साहित्य के अध्ययन की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान अर्थशास्त्र् विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरूणप्रभा चौधरी, विभाग की नेहा पालीवाल व दीपा सोनी, मीना गौड, विभागाध्यक्ष सुरद्र कटारिया एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाज शास्त्र् विभाग की सहायक आचार्य सुमित्र शर्मा ने किया। आभार प्रदशर्न प्रोफेसर पूरणमल यादव ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like