GMCH STORIES

स्टेशनरी बैंक के संसाधनों का वितरण प्रारंभ

( Read 6399 Times)

19 Jul 18
Share |
Print This Page
स्टेशनरी बैंक के संसाधनों का वितरण प्रारंभ कोटा | सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड, यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया, स्काउट गाइड, चाइल्डलाइन एवं नेहरु युवा केंद्र संगठन के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को संसाधन युक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से जिस स्टेशनरी बैंक शुभारंभ जनवरी माह में किया गया था उसके अंतर्गत बुधवार को सेंट जोसफ हाई टेक गुरुकुल विद्यालय में एकत्रित स्टेशनरी का जगपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वितरण से प्रारंभ किया गया | प्रोजेक्ट डायरेक्टर निधि प्रजापति ने बताया की स्कूल की आवश्यकता के अनुसार 400 पेंसिल, 400 रबर, 400 शौपनर, 10 वीं क्लास के लिए 35 ग्राफ कॉपी, 100 पैकेट कलर, 200 बॉक्स, 50 लंच बॉक्स, 50 पानी की बोतलें, कॉपियाँ, किताबें, बैग, वाटर कलर, ब्रश, स्केल, बच्चों के खेलने के खिलोने आदि स्टेशनरी बच्चों को दी गई ताकि बच्चे सही से अध्ययन कर सके, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके एवं वे भी ससम्मान खुशी खुशी विद्यालय आ सके | इस अवसर पर सेंट जोसफ स्कूल की फोरेंन लैंग्वेज फैकल्टी व मनोवैज्ञानिक ओल्गा गर्तलोवा, पी आर ओ सोनी नेहलानी एवं सोशल सर्विस क्लब की समन्वयक प्रियंका प्रजापति सहित क्लब की कैप्टेन मेघना अग्रवाल, वाईस कैप्टेन आयुषी अग्रवाल सहित 15 विद्यार्थी उपस्थित रहे | मनोवैज्ञानिक ओल्गा गर्तलोवा ने बच्चों को खुश रहने का मन्त्र दिया साथ ही उन्हें मनोरंजक खेल खिलाये | विद्यालय समन्वयक पुरषोत्तम शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था द्वारा बच्चों को संसाधन युक्त शिक्षा प्रदान करने की इस मुहीम की प्रशंसा की तथा कहा की बच्चों के पास शिक्षा के समुचित संसाधन नहीं होते परन्तु इस कदम से विद्यार्थियों की पढ़ने के प्रति रूचि जाग्रत हो सकेगी |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like