GMCH STORIES

विभागीय अधिकारियों को अलर्ट कर बिजली व्यवस्था सुधारेः मीणा

( Read 5052 Times)

19 Jul 18
Share |
Print This Page
विभागीय अधिकारियों को अलर्ट कर बिजली व्यवस्था सुधारेः मीणा बारां। किशनगंज क्षेत्र के किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया। यहां पर कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बिजली निगम के एसई को शिकायत का निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके बाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष मीणा के नेतृत्व में बिजली निगम के एसई कार्यालय पहुंचे। यहां पर कलेक्टर को दिए ज्ञापन को एसई के सामने प्रस्तुत किया। इस पर एसई ने तत्काल प्रभाव पंडित दीनदयाल ज्योति योजना के अधिकारी को १९ जुलाई को सुव्यवस्थित बिजली कनेक्शन देने के आदेश दिए। ज्ञापन में मीणा ने कलेक्टर को बताया कि तहसील किशनगंज की ग्राम पंचायत काकडदा सहित संपूर्ण आदिवासी क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से सर्वे कर लिया गया है। सर्वे करके पंडित दिनदयाल ज्योति योजना के तहत पात्र लोगों के मीटर भी लगा दिए गए। सर्वे करें सालभर हो गया है व मीटर लगाए भी काफी समय गुजर गया है। इसके बाद भी ग्रामीणों को बरसात के इस हालात में दो वर्ष से बिना लाइट के रहने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी करा दी गई, लेकिन विद्युत प्रशासन द्वारा दो वर्ष से ग्रामीणों को बिना प्रकाश में रहना दुर्भाग्य पूर्ण है, जबकि सरकार का आदेश है कि कोई भी बिना विद्युत के कोई मकान ढाणी गांव नहीं रह सकते। हर घर को बिजली देने का कानून उपरोक्त योजना के तहत देना सुनिश्चित है, लेकिन इसका खुलेआम उल्लंघन बारां जिले के उपरोक्त ग्रामीणों को देखने को मिल रहा है। अगर शीघ्र ही ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया तो एससी विभाग के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पडेगा। साथ ही बारां शहर सहित जिले में बिजली की व्यवस्था पूर्ण तरह चरमराई हुई है। लोड सेटिंग के नाम पर बार-बार फाल्ट बताकर बार-बार काटेती की जा रही है। बारां शहर आदिवासी क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में बिजली व्यवस्था के हालात खराब है। लोगों को बरसात के इस समय में प्रकाश की व्यवस्था रात्रि के समय जरूरी है। मीणा ने कहा कि तुंरत विभागीय अधिकारियों को अलर्ट कर व्यवस्था सुधरवाए ठेकेदारों द्वारा मेंटीनेंस के नाम पर करोडों रूपए का भुगतान उपर के उपर उठा लिया जाता है, जबकि वास्तविक मेंटीनेंस का काम नहीं होने के कारण बार-बार फाल्ट आना व बिजली विभाग का खामियाजा आम जनता को उठाना पड रहा है। किसानों का डिमांड जमा होने के बाद सभी किसानों को विद्युत उपकरण शीघ्र दिलाए जावें तथा ग्रामीणों की समस्याओं का संपूर्ण समाधान की मांग की। ज्ञापन देने वालों में माली सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चौथमन सुमन, एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिवराज मीणा, जिला प्रवक्ता जोधराज नागर, गोबरीलाल, ओमप्रकाश सहरिया, रामप्रसाद सहरिया, छीतरलाल सहरिया, बद्रीलाल सहरिया, मुरारीलाल, रामेश्वर मीणा सुंदलक, मंजूर भाई रामपुरिया सुशीला बाई सहरिया, राजू, सुरेश,रामप्रसाद, हेमराज, प्रेमराज, जगदीश, सुशिला बाई सहित किशनगंज क्षेत्र के बडी संख्या में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता व आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like