GMCH STORIES

कार्यशाला आयोजित 265 लैपटॉप का किया वितरण

( Read 3086 Times)

17 Jun 18
Share |
Print This Page

झालावाड़ सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यशाला का आयोजन ऑडिटोरियम मिनी सचिवालय झालावाड़ में शनिवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख टीना भील एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा शिक्षा के क्षैत्र में एक नई पहल के तहत् शिक्षा अधिकारियों को लेपटॉप देकर के सूचनाओ के आदान-प्रदान एवं अपडेशन में कारगर सिद्ध होंगे। इससे समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानाचार्यो का जुड़ाव जिला स्तर संभाग स्तर एवं राज्य स्तर के अधिकारियों से रहेगा एवं सूचना तंत्र एवं मॉनिटरिंग प्रभावी रूप से की जाएगी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हंसराज मीणा ने लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के बारे में बताया कि जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक माध्यमिक, समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों, समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों, एवं शहरी नोडल को 265 लेपटॉप का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि इन लैपटॉप से शिक्षा अधिकारियांे के द्वारा शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं मेल इत्यादि कार्याें के तुरन्त आदान-प्रदान एवं अपडेशन में उपयोगी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सुरेश कुमार यादव एपीसी, कार्यक्रम सहायक मुकेश मीणा एवं प्रेम दाधीच, महेश कुमार शर्मा, सियाराम अग्रवाल, संजय वर्मा, राजेश शर्मा एवं समस्त बीईईओ एवं पीईईओ उपस्थित थे। कार्यशाला प्रभारी बिरधी लाल मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच संचालन नरेन्द्र दुबे के द्वारा किया गया। ---00--- जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित झालावाड़ 16 जून। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के 18 मई को उन्हैल नागेश्वर में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति की नवीनतम सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित स्थल पर विभागवार विकास प्रदर्शनी लगाए जाने के निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि गत माह झालरापाटन व खानपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवादों के निस्तारण के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन पेयजल, सिंचाई, विद्युत, सड़क आदि योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर परिषद् आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like